मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत - indore

इंदौर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ठेकेदार की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस पूरे माले की जांच कर रही है.

Death due to hit by high-tension line
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 7:56 PM IST

इंदौर।निर्माणाधीन मकान का काम करते समय एक ठेकेदार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौच हो गई. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत
  • छत पर सरिया चढ़ाने के दौरान हादसा

घटना इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, बता दें कि सराफा थाना क्षेत्र के शीतला माता बाजार में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय ठेकेदार विनोद कुमार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदारी का काम करता था, जिस समय यह हादसा हुआ, वह छत पर काम कर रहा था.

  • मकान मालिक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र के शीतला माता बाजार में नेमा कॉम्प्लेक्स में काम चल रहा था, इसी दौरान ठेकेदार के द्वारा सरियों को ऊपर छत पर चढ़ाया जा रहा था, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इसके लिए अलग से मजदूरों की व्यवस्था नहीं की गई थी और ठेकेदार ने मकान मालिक को भी अलग से मजदूर लगाने के लिए कहा था लेकिन मकान मालिक ने ठेकेदार को अलग से मजदूरों के लिए पैसे नहीं दिए, तो खुद ही ठेकेदार के द्वारा इस तरह के जतन कर सरियों को ऊपर चढ़ाया जा रहा था और इसी दौरान ये हादसा हो गया.

बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटना पहले भी सामने आ चुकी है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और इस पूरे मामले में पुलिस लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details