इंदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम उसी के परिजन द्वारा दिया गया. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिश्तेदार ही कर रहा ब्लैकमेल :भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की युवती की शिकायत पर रवि के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल युवती और रवि आपस में रिश्तेदार है पिछले दिनों रवि के पास युवती के कुछ फोटो थे. इन्हीं फोटो के माध्यम से वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. ब्लैकमेल की सारी हदों को पार करते हुए रवि ने युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को भी अंजाम दिया.