मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती से लगातार रेप करता रहा, फिर किया ब्लैकमेल, अब शादी भी तुड़वाने की साजिश

इंदौर में एक युवती से रेप और उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवती की शादी होने वाली है तो युवक द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. (Continued raping of girl) (Raping of girl then blackmailed)

By

Published : May 19, 2022, 7:25 PM IST

इंदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम उसी के परिजन द्वारा दिया गया. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिश्तेदार ही कर रहा ब्लैकमेल :भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की युवती की शिकायत पर रवि के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल युवती और रवि आपस में रिश्तेदार है पिछले दिनों रवि के पास युवती के कुछ फोटो थे. इन्हीं फोटो के माध्यम से वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. ब्लैकमेल की सारी हदों को पार करते हुए रवि ने युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को भी अंजाम दिया.

दुल्हा बारात लिए दरवाजे पर करता रहा इंतजार, ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग भागी, दुल्हा बोला बिना दुल्हन लिए कैसे जाऊंगा

शादी तुड़वाने का प्रयास :शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह लगातार फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए युवती के साथ संबंध बनाता रहा. इसी दौरान युवती की सगाई एक अन्य युवक से हो गई. जब रवि को इस बारे में जानकारी लगी तो उसने उन फोटो को युवती के मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने का प्रयास भी किया. रवि द्वारा लगातार युवती को परेशान किया जाने लगा और इसके बाद युवती ने प्रताड़ना से तंग आकर मामले की शिकायत पुलिस से की.

(Continued raping of girl) (Raping of girl then blackmailed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details