मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहल्ला-बस्ती क्लीनिक की तर्ज पर MP में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ - संजीवनी स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और हैदराबाद के बस्ती दवाखाना की तर्ज पर मध्यप्रदेश में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं, ताकि एक निश्चित आबादी वाले इलाके में आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री ने संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया.

Continuation of opening of Sanjeevani Clinic is going on
संजीवनी क्लीनिक खोलने का सिलसिला लगातार जारी

By

Published : Feb 18, 2020, 10:02 PM IST

इंदौर। प्रदेश का मेडिकल हब कहलाने वाले इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ किया, इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संजीवनी केंद्र खुलने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में आसानी होगी, मंत्री ने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए क्षेत्र की जनता को संजीवनी केंद्र खुलने पर बधाई भी दी.

संजीवनी क्लीनिक खोलने का सिलसिला लगातार जारी

प्रदेश में 88 संजीवनी केंद्र खोला जाना है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर व लैब असिस्टेंट के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति भी की जानी है और इनकी कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि इसे चुनौती के रूप में लिया जा रहा है, इस कमी को पूरा करने की कवायद भी कमलनाथ सरकार कर रही है.

इंदौर में संजीवनी क्लीनिक खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई भी दी, साथ ही ये भी कहा कि इन केंद्रों में लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखना भी डॉक्टरों की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details