इंदौर।पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी बकायेदारों से वसूली को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की टीम जब हवा बंगला जोन क्षेत्र में बिजली बिल बकायादारों से वसूली करने के लिए पहुंची और जिन बकायादारों का बिल काफी दिनों से बकाया था, उनका कनेक्शन काटने की कोशिश की गई. इस दौरान वहां के एक उपभोक्ता ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों पर पत्थरों से हमला कर दिया. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस से की है.
बकायादारों से वसूली पड़ी महंगी, बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर किया हमला
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी बकायेदारों से वसूली को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला रही है. इसी क्रम में जब इंदौर के शंकर नगर में बिजली विभाग के कर्मचारी वसूली करने पहुंचे तो एक उपभोक्ता ने कर्मचारी पर हमला कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की गई है.
दरअसल, विद्युत वितरण कंपनी बिजली उपभोक्ताओं से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वसूली कर रही है. इसी क्रम में शंकर नगर में जब बकाया राशि की वसूली के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी राजा भाई और विक्की का कनेक्शन काट रहे थे. इस दौरान विक्की के द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों पर पथराव कर दिया, वहीं विद्युत वितरण कंपनी ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बना लिया और वीडियो के आधार पर द्वारकापुरी पुलिस को पूरे मामले की शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पिछले दिनों कोरोना संक्रमण काल के दौरान कई उपभोक्ताओं से कंपनी बिल की वसूली नहीं कर पाई, जिसके चलते अब बकायादारों की सूची बनाई गई है, और उनसे वसूली की जा रही है. जो उपभोक्ता बकाया राशि नहीं जमा कर रहे हैं उनके बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.