मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: 3 महीने में नया आकार लेगा राजवाड़ा, 2 साल से चल रहा है काम - राजवाड़े का निर्माण कार्य जारी

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होल्कर कालीन विरासत की भव्य इमारत राजवाड़ा अगले 3 महीने में फिर नए सिरे से अपना आकार लेगा. दरअसल बीते 2 साल से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

construction
राजवाड़ा

By

Published : Sep 2, 2020, 10:15 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मेंहोल्कर कालीन विरासत की भव्य इमारत राजवाड़ा अगले 3 महीने में फिर नए सिरे से अपना आकार लेगा. दरअसल बीते 2 साल से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

बता दे कि, राजवाड़ा के जीर्णोद्धार में ज्यादा समय लगने पर लोग आपत्ति भी जता चुके हैं. हालांकि अब आम लोगों की आपत्ति के चलते यह मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा, तो जिला प्रशासन ने इसके जीर्णोद्धार में जुटी कंपनी को आगामी 3 महीने में राजवाड़ा के जीर्णोद्धार का काम पूर्ण करने के आदेश दिए है.

इंदौर का राजवाड़ा
दरअसल केंद्र सरकार और राज्य सरकार की वित्तीय मदद से इंदौर में संचालित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर नगर निगम ने राजवाड़ा के जीर्णोद्धार के काम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया था. 6 जून 2018 को पुरातत्व विभाग ने इसके जीर्णोद्धार के कामकाज के लिए परिसर को इंदौर नगर निगम के हवाले किया था. इसके बाद से ही यहां करीब 18 करोड़ की लागत से लगातार काम चल रहा है.

गौरतलब है कि, राजवाड़ा के जीर्णोद्धार का काम प्राचीन शैली और प्राचीन निर्माण सामग्री के उपयोग से हो रहा है. जिसके कारण जीर्णोद्धार कार्य में देरी हुई है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान भी काम पूरी तरह बंद था. हालांकि अब कोशिश की जा रही है कि, अगले 3 महीने में राजवाड़ा को पुराने स्वरूप में निखार कर फिर जनता को सौंप दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details