मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के समय पर काम पूरे करने के दावे खोखले, सालभर में भी नहीं बन सका ब्रिज - indore news

इंदौर नगर निगम ने कुलकर्णी भट्टा स्थित जवाहर मार्ग ब्रिज को 100 दिनों में तैयार करने का दावा किया था, लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ है. इस पर क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि अधिकारी जानबूझकर इस ब्रिज के निर्माण में देरी कर रहे हैं.

समयसीमा में नहीं बना ब्रिज

By

Published : Oct 24, 2019, 10:42 AM IST

इंदौर। नगर निगम निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के लाख दावे करता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले में बन रहा जवाहर मार्ग ब्रिज अब तक पूरा नहीं बन पाया है. एक साल के बाद भी इसका निर्माण अधूरा है.

नगर निगम ने कुलकर्णी भट्ठा स्थित जवाहर मार्ग ब्रिज को 100 दिनों में तैयार करने का दावा किया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद ब्रिज का काम पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण आम लोगों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

ब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर क्षेत्रीय पार्षद ने भी निगम अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जिस तरह से ब्रिज के निर्माण कार्य की गति थी, कांग्रेस की सरकार आते ही वह गति पूरी तरह समाप्त हो गई है. अधिकारी जानबूझकर इस ब्रिज के निर्माण में देरी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details