मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियों को नई सौगात, फिश एक्वेरियम टनल का होगा दीदार

By

Published : Mar 8, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 7:42 PM IST

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बड़ा फिश एक्वेरियम बनाया जा रहा है. जिसे टनल के रूप में तैयार किया जाएगा. इस टनल में अंदर जाकर सैलानी सुंदर मछलियों को निहार सकेंगे.

fish-aquarium-tunnel-in-kamla-nehru-zoological-museum-in-indore
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियो को नई सौगात

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब सैलानियों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है. जिसके चलते संग्रहालय में बड़ा फिश एक्वेरियम बनाने की तैयारी है. जो टनल के रूप में तैयार किया जाएगा. इस फिश टनल में अंदर जाकर सैलानी सुंदर मछलियों को निहार सकेंगे. इस नई व्यवस्था के लिए जू प्रबंधन ने कार्य योजना तैयार कर ली है. जिसके लिए करीब 4 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियों को नई सौगात

चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके चलते एक विशेष दल ने चिड़ियाघर का दौरा भी किया था. जिसने इसे तैयार करने की संभावनाएं देखी हैं.

बता दें कि बीते दिनों यहां आने वाले सैलानियों को स्नेक हाउस की एक सौगात दी गई थी. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.



Last Updated : Mar 8, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details