मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Constable Slaps Driver: इंदौर में आरक्षक ने वाहन चालक को मारा थप्पड़, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश - इंदौर न्यूज

इंदौर के विजयनगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरक्षक ने एक वाहन चालक को थप्पड़ मारा है. मामले में कमिश्नर ने जांच की बात कही है.

Indore Constable Slaps Driver
इंदौर विजयनगर थाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 5:11 PM IST

इंदौर विजयनगर थाना

इंदौर। आजकल हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया में वायरल हो जाती है. कई घटनाएं तो सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन के संज्ञान में आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंदौर के विजयनगर थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी का वायरल हो रहा है. जहां पुलिस कर्मी एक वाहन चालक को पीटता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले में पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

आरक्षक का वीडियो वायरल: इंदौर की विजयनगर थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी द्वारा दो पहिया वाहन चालक को चाटा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि "फरियादी का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. उसके बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. दरअसल विजयनगर थाना हमेशा से विवादित मामलों में घिरा रहता है. इसी के चलते फिर एक बार थाने पर पदस्थ आरक्षक राजू मंडलोई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

आरक्षक ने वाहन चालक को मारा थप्पड़: बताया जा रहा है की मेघदूत गार्डन के नजदीक दो पहिया वाहन चला रहा युवक खड़ा हुआ था, तभी किसी बात को लेकर आरक्षक और दो पहिया वाहन चालक में कहा सुनी हो गई. इसके बाद आरक्षक ने आव देखा ना ताव सीधे वाहन चालक पर एक चाटा रसीद कर दिया. मामले में फरियादी ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि "फरियादी का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी." बता दें पुलिस कमिश्नर ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ पहले भी कई बार सख्त एक्शन ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details