मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - इंदौर पुलिस

इंदौर की पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी महिला मित्र के साथ शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर वादे से मुकर गया. युवती आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

constable molested woman
थाना भवर कुंआ , इंदौर

By

Published : Feb 27, 2020, 10:10 AM IST

इंदौर। भवर कुंआ थाना इलाके में शादी का झांसा देकर महिला मित्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना में एक पुलिसकर्मी ने पहले शादी की बात कहकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से मना कर दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक पर मामला दर्ज कर लिया है.

महिला मित्र के साथ धोखा

आरोपी आरक्षक इंदौर पुलिस लाइन में पदस्थ है. जानकारी के मुताबिक नव आरक्षक और युवती एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दोनों की बातचीत हुई. बातचीत प्यार में बदलने के बाद दोनों साथ में रहने लगे. साथ रहने के दौरान नव आरक्षक ने अपनी महिला मित्र से शादी करने की बात कही और शारीरिक संबंध बनाए लेकिन आखिर में वह बदल गया, जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत भवर कुंआ पुलिस से की है.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नव आरक्षक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आरक्षक पर रेप और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

बता दें इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब आरक्षकों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने और दूसरी घटनाओं को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में आरोपी पुलिस आरक्षक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details