इंदौर। भवर कुंआ थाना इलाके में शादी का झांसा देकर महिला मित्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना में एक पुलिसकर्मी ने पहले शादी की बात कहकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से मना कर दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक पर मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी आरक्षक इंदौर पुलिस लाइन में पदस्थ है. जानकारी के मुताबिक नव आरक्षक और युवती एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दोनों की बातचीत हुई. बातचीत प्यार में बदलने के बाद दोनों साथ में रहने लगे. साथ रहने के दौरान नव आरक्षक ने अपनी महिला मित्र से शादी करने की बात कही और शारीरिक संबंध बनाए लेकिन आखिर में वह बदल गया, जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत भवर कुंआ पुलिस से की है.