इंदौर। बीते कई सालों से सत्ता का वनवास झेल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी पार्टी के आंदोलन प्रदर्शनों में भी आपस में भिड़ने से नहीं चूकते. इंदौर के रीगल चौराहे पर पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध के दौरान भी फिर यहीं स्थिति बनी. यहां श्रेय लेने की होड़ में पार्टी के 2 कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा के सामने ही लड़ पड़े. इस दौरान अपशब्दों की लक्ष्मण रेखा को बार बार पार किया गया. लिहाजा स्थिति से नाराज सज्जन वर्मा को मौके पर ही बोलना पड़ा, 'आखिरकार झगड़कर आप लोगों ने आंदोलन पूरा, बहुत बढ़िया कर दिया '.
दरअसल, पार्टी आलाकमान के निर्देश पर आज प्रदेश भर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हो रहा है लिहाजा इंदौर में पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा की अगुवाई में रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. यहां प्रदर्शन के पहले ही मीडिया के सामने आगे आने की होड़ में पार्टी के शहर उपाध्यक्ष बताए जाने वाले इम्तियाज बेलिम और कांग्रेस कार्यकर्ता मोहन मेहरा के बीच हाथापाई हो गई. एक-दूसरे को पीछे धकेलने के चक्कर में दोनों ने अपशब्दों का धुंआधार प्रयोग किया. इस दौरान किसी तरह पार्टी नेता अमित चौरसिया ने दोनों को अलग किया. यह स्थिति देख आखिरकार सज्जन वर्मा को बोलना पड़ा कि कार्यक्रम के पहले ही आपस में झगड़ कर आप दोनों ने आंदोलन पूरा कर दिया बहुत ही बढ़िया किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.