मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस- यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीएम योगी का जलाया पुतला - indore news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए बलात्कार कांड को लेकर इंदौर-उज्जैन में कांग्रेस नेताओं ने योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है.

सीएम योगी का जलाया पुतला

By

Published : Jul 31, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 11:38 PM IST

इंदौर/उज्जैन| उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए बलात्कार कांड को लेकर यूपी सरकार और बीजेपी का विरोध मध्यप्रदेश में भी तेज होता जा रहा है. बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होने पर इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका है. वहीं उज्जैन में महिला कंग्रेस द्वारा उन्नाव रेप को लेकर यूपी के सीएम योगी का टावर चौराहे पर पुतला दहन किया है.

इंदौर में जलाया योगी का पुतला

महिला कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस ऑफिस के बाहर सीएम योगी का पुतला जलाया गया है. पुतला दहन के पहले बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उन्नाव में हुए बलात्कार के बाद पीडिता के दो परिजनों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य ट्रक से पीडिता की भी जान लेने की कोशिश की गई. इस घटना में कांग्रेस का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ अपराधियों के खिलाफ इसलिए कार्रवाई करने से बच रही है क्योंकि आरोपी बीजेपी के हैं.

सीएम योगी का जलाया पुतला

उज्जैन में भी फूंका योगी का पुतला

उन्नाव रेप कांड के चलते उज्जैन में महिला कंग्रेस द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का टावर चौराहे पर पुतला दहन किया गया. पुतला दहन से पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और झूमा-झटकी देखने को मिली. वहीं कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ दुर्व्यहार भी किया.

Last Updated : Jul 31, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details