मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माधवराव सिंधिया की जयंती पर नदारद रहे कांग्रेसी, प्रदेश की राजनीतिक उठापटक का इंदौर में भी दिखा असर - tribute program

इंदौर में माधवराव सिंधिया की 75वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महज कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता ही माल्यार्पण करने पहुंचे, वहीं जिसमें कई बड़े नेता नदारद नजर आए.

Congressmen absent on Madhavrao Scindia's birth anniversary
माधवराव सिंधिया जयंती कार्यक्रम से नदारद रहे कांग्रेसी

By

Published : Mar 10, 2020, 11:44 AM IST

इंदौर।शहर में माधवराव सिंधिया की 75वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महज कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता ही माल्यार्पण करने पहुंचे. इंदौर शहर के जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष समेत कोई पदाधिकारी माधवराव सिंधिया प्रतिमा पर नहीं दिखाई दिए.

माधवराव सिंधिया जयंती कार्यक्रम से नदारद रहे कांग्रेसी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 75वीं जयंती आज है, इस मौके पर इंदौर के बंगाली चौराहे स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और बड़े नेता गायब रहे. हर साल माधवराव सिंधिया की जयंती पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एक बड़ा आयोजन सिंधिया प्रतिमा पर करते हैं लेकिन इस बार स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के शहर में ना होने के कारण पूरा कार्यक्रम भी सूना रहा.

देर रात कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के पहुंचने की सूचना भी दी गई थी, लेकिन वह भी आयोजन में नहीं पहुंचे हर साल होने वाले आयोजन में कांग्रेस के कई दिग्गज मंत्री और शहर के पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचते थे, लेकिन आज कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के अलावा कोई बड़ा नेता सिंधिया प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा. जबकि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शहर अध्यक्ष को इसकी विधिवत सूचना एक दिन पहले ही दी गई थी.

बता दें सितंबर में सिंधिया की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में कई मंत्री और नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, लेकिन आज की कम संख्या को लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास लगना भी शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details