इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों के परिवारों को जल्द ही सहायता उपलब्ध कराई जाए. कांग्रेस ने मांग की है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के परिवारों के बिजली बिल संपत्ति कर और अन्य बिलों को 6 माह के लिए माफ किया जाना चाहिए, जिससे कोरोना पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता मिले. साथ ही इन परिवारों को किराना सामान भी मुफ्त प्रदान करने की बात इस पत्र में कही गई है.
कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की करें आर्थिक सहायता - madhya pradesh
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ितों की आर्थिक सहायता करने की मांग की है.
कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की स्क्रीनिंग में देरी की वजह से देश को कोरोना वायरस का संकट झेलना पड़ रहा है, इसलिए इस जनहित सुझाव पर तत्काल अमल करना चाहिए. इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी अवगत कराया गया है, जिससे की कोरोना पीड़ित परिवारों की कांग्रेस कमेटी की ओर से भी मदद हो सके. प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गई है और लगातार मध्यप्रदेश के कई जिलों में ये संख्या बढ़ती ही जा रही है.