इंदौर। शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 के कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे और राजू भदोरिया अपने समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया. वहीं इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर आला अधिकारियों ने कांग्रेसियों को रवाना किया.
डीआईजी ऑफिस पहुंचकर कांग्रेसियों ने प्रमुख मांगों को लेकर डीआईजी के नाम एसपी सूरज वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जिस तरह से कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस तय की हुई है, उसका पालन सभी को करना चाहिए, लेकिन बीजेपी से जुड़े कुछ विधायक और नेता नियमों का पालन नहीं कर रहे है, जिन पर प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि जिस तरह से पिछली बार बिना अनुमति कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षदों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था, वैसा ही कार्रवाई बीजेपी नेताओं पर भी की जाए.