मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DIG कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसियों ने किया हंगामा, बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज करने की मांग

इंदौर शहर में कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर उन्होंने डीआईजी के नाम एसपी सूरज वर्मा ज्ञापन सौंपा. पढ़िए पूरी खबर...

Demand to register FIR against BJP leaders
बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग

By

Published : Aug 25, 2020, 2:50 AM IST

इंदौर। शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 के कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे और राजू भदोरिया अपने समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया. वहीं इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर आला अधिकारियों ने कांग्रेसियों को रवाना किया.

डीआईजी ऑफिस पहुंचकर कांग्रेसियों ने प्रमुख मांगों को लेकर डीआईजी के नाम एसपी सूरज वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जिस तरह से कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस तय की हुई है, उसका पालन सभी को करना चाहिए, लेकिन बीजेपी से जुड़े कुछ विधायक और नेता नियमों का पालन नहीं कर रहे है, जिन पर प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि जिस तरह से पिछली बार बिना अनुमति कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षदों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था, वैसा ही कार्रवाई बीजेपी नेताओं पर भी की जाए.

इस दौरान क्षेत्र क्रमांक-02 के पूर्व कांग्रेसी पार्षद चिंटू चौकसे ने आरोप लगाया है कि कोरोना के मद्देनजर गणेश पर्व पर पंडाल लगाने की अनुमति लोगों को नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला द्वारा एक भव्य पंडाल लगाया गया है, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

इस दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आते हैं, तो उनका भी विरोध किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही एक रणनीति भी बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details