मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया अनूठा विरोध

पेट्रोल-डीजल के साथ- साथ गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ विरोध कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पेट्रोल पंप पर पहुंचकर अनूठा विरोध दर्ज कराया.

congress-workers-protest
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

By

Published : Dec 8, 2020, 7:05 AM IST

इंदौर। पेट्रोल और डीजल के साथ अब गैस के दामों में बढ़ोतरी हो गई है, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार सरकार की खिलाफत कर रही है. बीते दिनों जहां कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर किया था, तो वहीं शहर में अनूठे तरीके से विरोध जताया गया. इस दौरान शिवराज और नरेंद्र मोदी के मुखौटे पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल खरीदने वाली आम जनता का फूल- माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

शहर के कई पेट्रोल पंपों पर कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे, जहां केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जाहिर किया. कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का कहना है कि, कोरोना काल में पहले ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. लोगों का व्यापार चौपट हो गया है. घर का मैनेजमेंट भी पूरी तरह से बिगड़ गया है. बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है, लेकिन बीजेपी सरकार समस्याओं का निराकरण करने के बजाए महंगाई बढ़ा रही है. इसी के विरोध में कांग्रेस 7 से लेकर 14 दिसंबर 2020 तक विरोध दर्ज कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details