मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने डीआईजी से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग - डीआईजी

हीरानगर पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीआईजी से मुलाकात की है. वहीं उचित कार्रवाई की मांग की है.

Congressmen met DIG
कांग्रेसियों ने डीआईजी से की मुलाकात

By

Published : Mar 19, 2021, 10:34 AM IST

इंदौर।शहर में बापट चौराहा स्थित पानी के बोरिंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिसिया कार्रवाई से नाराज कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से मुलाकात कर मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने भाजपाइयों पर सत्ता के नशे में मदमस्त होने का आरोप लगाते हुए मारपीट की बात कही है.

कांग्रेसियों ने डीआईजी से की मुलाकात

कल शाम इंदौर के विधानसभा क्रमांक 2 स्थित बापट चौराहे के समीप पानी के बोरिंग को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए थे. जिसमें दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ मारपीट की गई. जिससे कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए थे, घटना का एक वीडियो वायरल भी हुआ था. जिसमें कार्यकर्ता आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि पानी के बोरिंग को लेकर श्रेय लेने की होड़ के चलते यह पूरा विवाद हुआ था. मामले में हीरानगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की थी. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर डीआईजी से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details