मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DIG ऑफिस का किया घेराव, प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी की अधिकारियों से झड़प - कांग्रेसियों ने घेरा डीआईजी ऑफिस

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा डीआईजी ऑफिस, अधिकारियों से जमकर हुई बहस

Congress workers besiege DIG office in Indore
जीतू पटवारी

By

Published : Oct 28, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 5:24 PM IST

इंदौर।कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने डीआईजी ऑफिस का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इंदौर के डीआईजी ऑफिस पहुंचे. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई. काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ता डीआईजी ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठे रहे. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

इंदौर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.जिसके बाद कांग्रेसियों ने डीआईजी ऑफिस पर धरना कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में पहुंचे डीआईजी ऑफिस पहुंचे. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस अधिकारी बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जानबूझकर कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज कर रहे हैं.

जीतू पटवारी की अधिकारी के साथ हुई बहस

इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस भी हुई. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने फोटो दिखाते हुए कहा है कि जिस कार्यकर्ता पर मामले दर्ज किए गए हैं. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पुलिसकर्मी को रोका था. पुलिसकर्मी को रोकने वाला कांग्रेस के सरपंच का लड़का है. इस दौरान विधायक जीतू पटवारी की एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी से जमकर बहस बाजी हुई.

पढ़ें:कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश, बीजेपी नोटों की सरकार

बीजेपी के दवाब में काम कर रहे अधिकारी

जीतू पटवारी ने एडिशनल एसपी पर आरोप लगाए हैं कि वह बीजेपी नेताओं के साथ सांवेर विधानसभा में घूम रहे हैं और खाना बंटवा रहे हैं. साथ ही जीतू पटवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई. उनके पास बीजेपी के विधायकों का फोन आता है और वह कहते हैं अगर बीजेपी ज्वाइन कर लोगे तो एफआईआर वापस ले ली जाएगी.

दरअसल सांवेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उन पर मामले दर्ज कर रासुका की कार्रवाई की जा रही है. इंदौर में मंगलवार को भी 8 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई. जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह सभी कांग्रेस कार्यकर्ता थे इसलिए रासुका की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details