इंदौर।दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ देपालपुर विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसियों ने धरना दिया. इसकी शुरुआत गौतमपुरा नगर से की गई.
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
इंदौर के देपालपुर विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान कांग्रेसी विधायक विशाल पटेल ने पूर्व विधायक मनोज पटेल पर जमकर निशाना साधा.
![कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन Congress to protest against agricultural legislation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10282367-806-10282367-1610953912890.jpg)
इस दौरान विधायक विशाल पटेल ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताया और कानून को वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
धरने के दौरान मंच से कांग्रेसी विधायक विशाल पटेल भाजपा के पूर्व विधायक पर जमकर बरसे और कहा कि मैं जहां भी भूमि पूजन करने जाता हूं, तो वहां पर एक नारियल पूर्व विधायक मनोज पटेल के नाम से फोड़ता हूं. क्योंकि मुझे पता है कि पूर्व विधायक निर्माण कार्य को जरूर रुकवाएंगे. वहीं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.