मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

इंदौर में स्वास्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने पांच अहम मुद्दों पर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा है. संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त भी किया है कि एक-दो दिन के भीतर स्वास्थ्य सेवा का बेहतर स्वरूप सामने होगा.

Discussion about health services
स्वास्थ सेवाओं को लेकर चर्चा

By

Published : Sep 22, 2020, 7:32 AM IST

इंदौर।स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल संभाग आयुक्त पवन शर्मा से मुलाकात करने पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शहर में बिगड़ती जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पांच अहम मुद्दों पर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा है.

दरअसल, इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और शवों के साथ अस्पताल प्रशासन की सामने आ रही लापरवाहियों को लेकर कांग्रेस मैदान में उतर आई है. कांग्रेस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामले अस्पतालों में घटती बेड की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और शवों के साथ बरती जा रही लापरवाही सहित कुल पांच मुद्दों पर अपनी बात रखी. करीब आधे घंटे तक शहर कांग्रेस के नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की बेहाल स्थिति संबंधी मसलों को लेकर अपनी राय संभाग कमिश्नर के सामने रखी.

कांग्रेस नेताओं ने कोविड-19 से संबंधित जीवन रक्षक दवाओं और इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे मनमाने दाम के मसले पर भी विरोध दर्ज करवाया. संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त भी किया है कि एक-दो दिन के भीतर स्वास्थ्य सेवा का बेहतर स्वरूप सामने होगा. अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी अलग-अलग संचार माध्यमों से पब्लिक डोमेन पर होगी, जिससे आम जनता और मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक भी कलेक्टर को पत्र लिखकर शहर में मौजूद अस्पतालों में बेड की संख्या को सार्वजनिक किए जाने की मांग कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details