इंदौर। पाकिस्तानी शरणार्थियों को वैक्सीन लगाए जाने वाले फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इंदौर में पाकिस्तानी शरणार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पहल की है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी. जिले की जनता को पहले लगाएं वैक्सीन
अमीनुल खान सूरी ने कहा कि इंदौर की जनता ने शंकर लालवानी को लाखों वोटो से सांसद का चुनाव जिताया है, पाकिस्तानी शरणार्थियों ने नहीं. सांसद शंकर लालवानी का कर्तव्य है कि सर्वप्रथम जिले की जनता को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए.
Drive-in Vaccination में लग रही विकलांगों को कोरोना वैक्सीन, जानें, इनकी खासियत
कांग्रेस प्रवक्ता सूरी ने कहा कि एक ओर पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी ओर शंकर लालवानी गैर देश के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की पहल कर रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों ने जिला प्रशासन और शंकर लालवानी से उन्हें भी वैक्सीन लगाए जाने की मांग की थी, जिसके बाद पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी वैक्सीन लगाए जाने पर सहमति बनी है. एक अनुमान के मुताबिक जिले में लगभग पांच हजार पाकिस्तानी शरणार्थी हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.