इंदौर।मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की आशंका जताई है. इंदौर में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने आरोप लगाते हुए कहा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम छापामार कार्रवाई करने के लिए डेरा डाल चुकी है. अलका लांबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग पर भी केंद्र सरकार का भारी दबाव है.
बिजली उपभोक्ताओं से धोखा :यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की छोटी-मोटी गलतियों पर भी उनके नामांकन रद्द किए जा सकते हैं. लिहाजा कांग्रेस की लीगल सेल और वरिष्ठ नेता प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन खुद भरवा रही है. उन्होंने आज शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करते हुए अधिक वसूली अधिरोपित की है. प्रदेश में 18 से 20 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके कनेक्शन को 2 किलोवाट कर दिया गया है, जिससे कि वह गरीबों की श्रेणी में ना आ सकें इसके अलावा धोखाधड़ी करते हुए उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के नाम पर ठगने का प्रयास किया गया है.