मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंधिया की सभा से पहले कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, पूछा: कब सड़क पर उतरेंगे महाराज

By

Published : Sep 26, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 2:52 PM IST

इंदौर के सांवेर विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा होने वाली थी, इससे पहले कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है, कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर लिखा, कि महाराज कब सड़क पर उतरेंगे

indore
कांग्रेस ने सड़क पर लगाए महाराज के पोस्टर

इंदौर। सांवेर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा परियोजना का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. वो यहां 2 हजार 390 करोड़ की नर्मदा परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, लेकिन इसके पहले इंदौर में कांग्रेस ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टरों को सड़क पर लगाकर सिंधिया से सड़क पर आने की मांग की है. कांग्रेस के ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

गौरव रणदिवे, नगर अध्यक्ष, बीजेपी

कांग्रेस ने सांवेर की रोड पर पोस्टर लगाकर सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान पर सवाल पूछा है, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सांवेर में आ रहे हैं, जो कुछ माह पहले तक कांग्रेस के नेता थे, और सांवेर की जनता को कहते थे कि कांग्रेस को वोट दें, ताकि किसानों का ऋण माफ हो, लेकिन उन्होंने निजी स्वार्थ के चलते कांग्रेस सरकार को गिराया, और भाजपा के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि वो जनता के लिए सड़क पर आएंगे, लेकिन वो हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं. इसलिए जनता के साथ किसान भी उनका इंतजार कर रहे हैं, इसलिए कांग्रेस ने सड़कों पर प्रतीकात्मक रूप से पोस्टर चिपकाए हैं और कहा है कि वो वादा भूल गए हैं.

विवेक खंडेलवाल, प्रदेश सचिव, कांग्रेस

कांग्रेस के द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों पर बीजेपी ने कहा है कि, कांग्रेस व्यक्तिगत टिप्पणी कर रही है, जो गलत है

Last Updated : Sep 26, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details