इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ सरकार गिराने संबंधी ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने अब शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आज इंदौर में शहर कांग्रेस ने सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया, हालांकि इस दौरान मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके इंदौर की सीआई जेल भेज दिया था, जहां से कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया है.
CM शिवराज के ऑडियो वायरल मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट घेराव की कोशिश - कलेक्ट्रेट का घेराव
सीएम शिवराज के ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने अब शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंदौर में शहर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया गया है.
हालांकि इसके बाद पुलिस बल ने सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार करके इंदौर की सीआई जेल भेजा गया है. इस दौरान एडीएम अजय देव शर्मा ने बताया शहर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहने से किसी को भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. शहर कांग्रेस को भी इस आशय की सूचना पूर्व में दे दी गई थी, हालांकि उन्होंने इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया. लिहाजा सभी को गिरफ्तार करके प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन के मामले में जेल भेजा गया था, जिसके बाद सभी को रिहा कर दिया गया है.