मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के ऑडियो वायरल मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट घेराव की कोशिश - कलेक्ट्रेट का घेराव

सीएम शिवराज के ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने अब शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंदौर में शहर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया गया है.

Congress performed
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 12:42 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ सरकार गिराने संबंधी ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने अब शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आज इंदौर में शहर कांग्रेस ने सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया, हालांकि इस दौरान मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके इंदौर की सीआई जेल भेज दिया था, जहां से कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया है.

इंदौर एसडीएम
बुधवार को सीएम शिवराज का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कांग्रेस सरकार गिराने की बात कर रहे थे. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, इस बयान को लेकर इंदौर कांग्रेस कमेटी ने आज विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए पहुंच रहे थे, इस दौरान यहां मौजूद भारी पुलिस बल ने जब उन्हें विरोध प्रदर्शन करने से रोका तो दोनों ओर से विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और राजीव विकास केंद्र के देवेंद्र सिंह यादव ने सड़क पर ही बैठकर धरना देने का प्रयास किया.
विनय बाकलीवाल

हालांकि इसके बाद पुलिस बल ने सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार करके इंदौर की सीआई जेल भेजा गया है. इस दौरान एडीएम अजय देव शर्मा ने बताया शहर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहने से किसी को भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. शहर कांग्रेस को भी इस आशय की सूचना पूर्व में दे दी गई थी, हालांकि उन्होंने इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया. लिहाजा सभी को गिरफ्तार करके प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन के मामले में जेल भेजा गया था, जिसके बाद सभी को रिहा कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details