इंदौर। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन महज औपचारिकता बनकर रह गया. इस प्रदर्शन में न तो कांग्रेस का कोई विधायक पहुंचा और न ही पार्टी का कोई बड़ा पदाधिकारी. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस विरोध- प्रदर्शन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन कर राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस ने बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन को नौटंकी करार दिया है. साथ ही केंद्र सरकार से आपदा राहत राशि जल्द प्रदेश सरकार को दिया जाने की मांग की है, ताकि समय से किसानों को मुआवजा और नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार कर सके.