इंदौर। कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में जारी तरह-तरह के विरोध प्रदर्शनों के बीच इंदौर में कांग्रेस जनों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जैश-ए- मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की फोटो को चूड़ियां पहनाई.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी पीएम और आतंकवाद के सरगना अजहर मसूद की तस्वीर को पहनाई चूड़ियां - चूड़ी
कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी पीएम और अजहर मसूद की तस्वीर को चूड़ियां पहनाई.
स्थानीय राजवाड़ा पर प्रदेश कांग्रेश सचिव विवेक खंडेलवाल और शहर प्रवक्ता गिरीश जोशी ने पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा की. साथ ही पाकिस्तान के आतंकी अजहर मसूद और प्रधानमंत्री इमरान खान के फोटो पर चूड़ियों की माला पहनाकर व कानों में बालियां बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उन्हें महिला निरूपित कर उनके पोस्टरों का श्रृंगार भी किया.
यहां स्थानीय नेताओं ने बताया जिस तरह की कायराना हरकत पाकिस्तान की शह पर पाकिस्तानी आतंकियों ने की है. इससे साबित हो गया है कि पाकिस्तान नपुंसकों का देश है. यहां पर रहने वाले लोग नपुंसक है. इसलिए उनका श्रंगार किया गया है.