मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम को काले झंडे दिखाने की थी योजना, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्तओं ने सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध करने की योजना बनाई. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested Congress karyakarta
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 4:48 PM IST

इंदौर।क्रिसेंट वाटर पार्क में बीजेपी ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे. सीएम शिवराज के इंदौर दौरे की जानकारी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लग गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रिसेंट वाटर पार्क में सीएम का घेराव करने की योजना बनाई. निगम कर्मचारियों द्वारा किए गए बुजुर्गों के अपमान के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

8 कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार

दरअसल बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कनाडिया थाना क्षेत्र में एकत्रित हुए. वहां से क्रिसेंट वाटर पार्क जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की बैठक चल रही थी. उस कार्यक्रम स्थल जाने की यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योजना बनाई. इसी दौरान इंदौर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे. उसी दौरान दूधिया पर पुलिस के आला अधिकारियों ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान और अन्य लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया. पूरे मामले में पुलिस ने 8 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

बुजुर्गों के अपमान को लेकर काले झंडे दिखाने की थी योजना

बता दें कि, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी. जिस तरह से नगर निगम कर्मचारियों ने बुजुर्गों का अपमान किया है. उस पूरी घटना को लेकर कांग्रेस लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. जहां एक ओर पूरी कांग्रेस अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी. लेकिन इस पूरे मामले को अंजाम देने में नाकाम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details