इंदौर। रायपुर जेल से जमानत पर छूटे कालीचरण महाराज का इंदौर में स्वागत के दौरान खुली जीप में तलवार और हंसिया लहराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने इस मामले में कालीचरण पर आरोप लगाते हुए उनकी इस हरकत को इंदौर की कमिश्नर प्रणाली के लिए चुनौती बताया है. कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार से कालीचरण की जमानत खारिज कराने की भी मांग की है. (kalicharan maharaj indore welcome video)
कालीचरण महाराज ने धारा 144 का किया उल्लंघनः महात्मा गांधी के खिलाफ कालीचरण हाल ही में जेल से रिहा होकर इंदौर पहुंचे थे. उनका एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत भी हुआ था. मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि इंदौर में खुलेआम तलवार लहराकर दहशत फैलाना एंव अराजकता पैदा करने की कोशिश करना क्या पुलिस कमिश्नरी क़ानून के अंतर्गत वैधानिक कार्य है ? जबकि इंदौर में धारा 144 प्रभावशील है. बिना अनुमति जुलूस एंव प्रदर्शन पर पाबंदी हैं. ऐसे में कालीचरण क्या कानून से भी बड़ा हो गया है ? (kalicharan speech in raipur)