मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालीचरण की तलवार की कांग्रेस ने की जंगलराज से तुलना, कहा- इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम को मिली चुनौती

इंदौर में कालीचरण के तलवार लहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने इसे लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. (kalicharan maharaj indore welcome video)

kalicharan talwar videos
कालीचरण तलवार वीडियो

By

Published : Apr 7, 2022, 5:52 PM IST

इंदौर। रायपुर जेल से जमानत पर छूटे कालीचरण महाराज का इंदौर में स्वागत के दौरान खुली जीप में तलवार और हंसिया लहराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने इस मामले में कालीचरण पर आरोप लगाते हुए उनकी इस हरकत को इंदौर की कमिश्नर प्रणाली के लिए चुनौती बताया है. कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार से कालीचरण की जमानत खारिज कराने की भी मांग की है. (kalicharan maharaj indore welcome video)

कालीचरण तलवार वीडियो

कालीचरण महाराज ने धारा 144 का किया उल्लंघनः महात्मा गांधी के खिलाफ कालीचरण हाल ही में जेल से रिहा होकर इंदौर पहुंचे थे. उनका एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत भी हुआ था. मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि इंदौर में खुलेआम तलवार लहराकर दहशत फैलाना एंव अराजकता पैदा करने की कोशिश करना क्या पुलिस कमिश्नरी क़ानून के अंतर्गत वैधानिक कार्य है ? जबकि इंदौर में धारा 144 प्रभावशील है. बिना अनुमति जुलूस एंव प्रदर्शन पर पाबंदी हैं. ऐसे में कालीचरण क्या कानून से भी बड़ा हो गया है ? (kalicharan speech in raipur)

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

छत्तीसगढ़ सीएम कराएंगे कार्रवाईः कांग्रेस ने कहा कि कालीचरण के खिलाफ लोकशांति भंग करने एंव धारदार हथियार जीप में खड़े होकर हवा में लहराने के खिलाफ प्रशासन तत्काल एफआईआर दर्ज कराए. प्रदेश सचिव यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संपर्क कर कालीचरण की ज़मानत न्यायालय से रद्द कराने की मांग की है. इसके साथ ही कालीचरण का जुलूस का वीडियो भी छत्तीसगढ़ सरकार को शेयर किया है. (action against kalicharan in mp)

कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया है कि कानूनी राय लेकर न्यायालय में कालीचरण के उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गुरुवार को दोबारा मुख्यमंत्री सहित डीजीपी को शिकायत करके कालीचरण के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री कानून का पालन कराने में सक्षम नहीं हैं, तो फिर महंगाई के खिलाफ तलवारों के साथ रैली निकालने की अनुमति सभी को प्रदान करके जंगलराज की घोषणा कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details