मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ममता के बहाने शिवराज को दबाने की तैयारी में विजयवर्गीय, विवादित पोस्टर पर कांग्रेस का बयान - इंदौर

कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में इंदौर में लगाए गए एक पोस्टर पर बवाल मचा है. पोस्टर में विजयवर्गीय एक टाइगर का गला दबाते दिख रहे हैं और टाइगर के गर्दन के ऊपर के हिस्से में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगी है.

कैलाश विजवयर्गीय का विवादित पोस्टर

By

Published : Jun 11, 2019, 8:10 PM IST

भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में लगाये गये पोस्टर पर बवाल मच गया है. पोस्टर में विजयवर्गीय एक टाइगर का गला दबाते नजर आ रहे हैं, लेकिन टाइगर के सिर की जगह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगी है. जिस पर कांग्रेस के साथ-साथ वन्यप्राणी प्रेमियों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है. पोस्टर को वन्य प्राणी संरक्षण कानून का उल्लंघन बताया जा रहा है तो कांग्रेस ने इसे घटिया राजनीति बताया है.

कैलाश विजयवर्गीय के विवादित पोस्टर पर मचा बवाल

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस तरह का पोस्टर लगाना आपत्तिजनक है. बीजेपी ने जिस तरह से ममता बनर्जी का फोटो लगाकर चित्रण किया है, वह एक महिला का अपमान है, जबकि पोस्टर में कैलाश विजयवर्गीय टाइगर का गला दबा रहे हैं. जो वन्यप्राणी उल्लघंन के तहत आता है.

एक तरफ तो बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान खुद कहते हैं कि टाइगर जिंदा है, जबकि विजयवर्गीय तो खुद को ही टाइगर कहते हैं. विजयवर्गीय के समर्थक उन्हें टाइगर ऑफ मध्यप्रदेश कहते हैं, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय टाइगर का ही गला दबा रहे हैं.

सलूजा ने कहा कि विजयवर्गीय के समर्थकों को ममता बनर्जी की जगह शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाना चाहिए था क्योंकि इस वक्त कैलाश विजयवर्गीय तो शिवराज सिंह चौहान को ही दबाने में लगे हुए हैं.

इस मामले में वन्य प्राणी प्रेमी अजय दुबे ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का जो पोस्टर वायरल हुआ है. ये पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर राजनीतिक कटाक्ष के साथ-साथ दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणी कानून का उल्लघंन भी है. इस पोस्टर के खिलाफ मध्यप्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से कार्रवाई की मांग की गई है क्योंकि किसी भी दुर्लभ प्रजाति वन्यप्राणी के फोटो का इस तरह प्रदर्शन करना और राजनीतिक उपयोग करना गलत है.

ये पोस्टर इंदौर का बताया जा रहा है, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को शानदार जीत मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय इंदौर पुहंचे थे क्योंकि वे बंगाल में बीजेपी के प्रभारी थे. जहां उनके समर्थकों ने विजयवर्गीय के स्वागत में ये पोस्टर लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details