मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कर रही है भ्रम फैलाने की राजनीति- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला - Congress

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला कुछ समय के लिए जयपुर से इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि, कमलनाथ के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक उनके साथ हैं और एकजुट हैं.

Congress MLA Sanjay Shukla
कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला

By

Published : Mar 12, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:25 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी घमासन के बीच कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला कुछ समय के लिए जयपुर से इंदौर पहुंचे. यहां शुक्ला ने कहा कि, कमलनाथ के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी विधायक उनके साथ हैं और एकजुट हैं. इसके साथ ही बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस विधायक को लेकर शुक्ला ने आरोप लगाया कि, उन्हें बीजेपी नेता कांग्रेस विधायकों से संपर्क नहीं करने दे रहे हैं. उनके फोन भी बंद हैं, जबकि जयपुर में मौजूद सभी कांग्रेसी विधायकों के फोन चालू हैं.

एकजुट है कांग्रेस पार्टी- संजय शुक्ला

उन्होंने कहा कि, मैं यहां से वापस जयपुर लौटूंगा और सभी कांग्रेस के विधायकों के साथ रहूंगा. संजय शुक्ला ने यह भी जानकारी दी है कि, कुछ वरिष्ठ नेताओं को छोड़कर बाकी सभी विधायक एक साथ मौजूद हैं और जो लोग नाराज होकर पार्टी से गए हैं, उन्हें मनाने की कोशिशें की जा रही है.

खुद को बीजेपी में जाने की बात को बताया अफवाह

संजय शुक्ला के मुताबिक सभी विधायक एक साथ सिर्फ इसलिए रुके हुए हैं, ताकि एक मैसेज दिया जा सके कि सभी कांग्रेस विधायक साथ हैं और कोई टूट कर नहीं जा रहा है. संजय शुक्ला ने यह भी सवाल उठाया कि, जो कांग्रेस के विधायक गए हैं उनके मोबाइल क्यों चालू नहीं करने दिया जा रहे हैं, यदि कोई डर नहीं है तो उनके मोबाइल चालू करने देना चाहिए.

शुक्ला ने खुद के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को अफवाह करार दिया है, साथ ही कहा है कि, वे शुरू से कांग्रेस पार्टी में रहे हैं और जिस पार्टी में उन्हें मान-सम्मान मिला हो उसे छोड़कर वे बिल्कुल नहीं जाएंगे.

बता दें कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला अपनी मां की पुण्यतिथि के लिए कुछ समय के लिए जयपुर से इंदौर पहुंचे हैं.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details