इंदौर। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली महू में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कई मंत्री और दिग्गज पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री सचिन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे.
सज्जन सिंह को विजयवर्गीय क्यों लगते हैं 'इनसाइक्लोपीडिया' - mhow
अंबेडकर जयंती के अवसर पर कई कांग्रेस मंत्री अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचे. जहां पर उन्होने अंबेडकर को सुमन अर्पित किए. इस मौके पर गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री सचिन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे.
प्रदेश सरकार के मंत्री सुबह बाबा साहब के स्मारक पर पहुंचे. स्मारक पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था. प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इस मौके पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मूर्ख बताते हुए कहा कि क्या वे राजनीति के इनसाइक्लोपीडिया हैं जो हर बात पर अपना बयान जारी करते हैं.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली और स्मारक पर देश भर से हजारों अनुयायी महू पहुंचते हैं और 14 अप्रैल को रात 12:00 बजे से ही बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले जहां सामान्य अनुयाई शामिल होते हैं वहीं देश के नामचीन लोग भी यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.