इंदौर। भारतीय वैक्सीन के विदेशों में निर्यात को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रही कांग्रेस अब देश भर में राहुल गांधी के वैक्सीनेशन मॉडल को लागू करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की.
कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की. कांग्रेस नेता विनिय बाकलीवाल और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस के मॉडल के अनुसार 2022 से पहले सभी देश वासियों को वैक्सीन लग जाना चाहिए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने तमाम राज्यों की इकाईयों को इसका सुझाव भेजा था, जिसके आधार पर प्रदेशभर में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया.