मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग - जीतू पटवारी

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

Congress leaders submitted memorandum to the commissioner in Indore
इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 4, 2021, 7:09 PM IST

इंदौर। भारतीय वैक्सीन के विदेशों में निर्यात को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रही कांग्रेस अब देश भर में राहुल गांधी के वैक्सीनेशन मॉडल को लागू करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की.

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग की. कांग्रेस नेता विनिय बाकलीवाल और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस के मॉडल के अनुसार 2022 से पहले सभी देश वासियों को वैक्सीन लग जाना चाहिए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने तमाम राज्यों की इकाईयों को इसका सुझाव भेजा था, जिसके आधार पर प्रदेशभर में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया.

आफत में 'नन्हीं जान' : नई बीमारी ने बढ़ाई दहशत, जूझ रहे नवजात बच्चे

कांग्रेस का वैक्सीनेशन मॉडल लागू करने की मांग

कांग्रेस नेताओं ने प्रदेशभर में अधिकारियों को ज्ञापन देकर वैक्सीनेशन के लिए एक मॉडल लागू करने की मांग की है. कांग्रेस के इस मॉडल के अनुसार वैक्सीनेशन में इतनी तेजी लानी होगी कि 31 दिसंबर 2021 तक 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो जाए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 140 करोड़ की आबादी वाले देश में सिर्फ 39 करोड़ वैक्सीन के डोज बनाने का ऑर्डर दिया है. वहीं कांग्रेस ने वैक्सीन के अलग-अलग दाम होने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और वैक्सीन के एक जैसे दाम करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details