मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने की संभाग कमिश्नर से मुलाकात, बीजेपी पर लगाया मनमानी का आरोप

मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने करीब 30 मिनट तक कई मुद्दों पर अपनी बात संभाग के प्रशासनिक मुखिया के समक्ष रखी. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में कांग्रेस विधायकों को स्थान नहीं दिया गया है.

Charge of arbitrariness
मनमानी का आरोप

By

Published : May 8, 2021, 7:53 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभाग कमिश्नर पवन शर्मा से मुलाकात करने पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह प्रशासन को उनकी शक्ति याद दिलाने आए है. सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार पर तमाम आरोप जड़ते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में कांग्रेस विधायकों की नजरअंदाजी पर भी सवाल उठाए हैं.

मनमानी का आरोप
  • 30 मिनट तक हुई मुलाकात

मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने करीब 30 मिनट तक कई मुद्दों पर अपनी बात संभाग के प्रशासनिक मुखिया के समक्ष रखी. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में कांग्रेस विधायकों को स्थान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में अपने मनमाफिक निर्णय कर रहे है. कांग्रेस नेता ने इस मुलाकात के दौरान किराना दुकानों को खोले जाने का मुद्दा भी रखा और सुझाव दिया कि यदि भीड़ की आशंका है तो किराना दुकानों पर जाने की इजाजत सिर्फ महिलाओं को दी जाए.

कोरोना की गांवों में दस्तक, शहडोल के सैंकड़ों गांवों में भय का माहौल

सज्जन सिंह वर्मा ने देपालपुर में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों को मेंढक बैठक लगाकर लात मारने वाले तहसीलदार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना जिसने राष्ट्रीय स्तर पर मानवता को शर्मसार किया है, उस पर अब अब तक कोई कार्रवाई करने की हिम्मत प्रशासन नहीं जुटा पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details