इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. इस भयावह हालात के बीच राजनितिक प्रतिस्पर्धा को छोड़कर कांग्रेस विधायक और पदाधिकारियों ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात की.
- कांग्रेसियों ने दिए तुलसी सिलावट को सुझाव
कलमनाथ सरकार जाने के बाद कांग्रेस पदाधिकारी और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच ये संभवत पहली बैठक थी. बैठक में कांग्रेस विधायकों ने कई तरह के सुझाव दिए. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि निजी अस्पतालों में मरीजों के मेडिक्लेम पास नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है. ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. लेकिन किताबों के लिए स्कूल प्रबंधन दबाव बना रहे है. साथ ही अस्पतालो में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी है. इसे दूर करने के लिए बड़े कदम उठाने की जरुरत है.