इंदौर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. आज शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. इंदौर में प्रेस से मुखातिब सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ''मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में अब चोर उचक्कों का अमृतकाल चल रहा है. अब यहां ठगी और धोखाधड़ी मंत्री विधायक के नाम पर नहीं बल्कि सीधे पीएमओ के नाम पर हो रही है. जिसके फल स्वरुप मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मध्य प्रदेश में इस बार हिमाचल और कर्नाटक की तरह नकार दिया जाएगा.
अखिलेश यादव को मना लेंगे: दरअसल सुप्रिया श्रीनेत शनिवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान इंदौर पहुंची थी, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के अलावा मोदी सरकार को भी आधे हाथों लिया. इंडिया गठबंधन से और खासकर कांग्रेस से सपा के अखिलेश यादव के नाराज हो जाने के सवाल पर कहा ''वे इंडिया परिवार के सदस्य हैं इसलिए उन्हें माना लिए जाएगा.'' उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन एक परिवार है और परिवार में नाराजगी होना स्वाभाविक है लेकिन यह तो है कि हम अखिलेश यादव को मना लेंगे.