मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: शशि थरुर का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की - Shashi Tharoor

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरुर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे. इससे पहले एयरपोर्ट पर थरुर का इंतजार कर रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच धक्कामुक्की हो गई.

इंदौर पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरुर

By

Published : Oct 3, 2019, 6:41 AM IST

इंदौर। कांग्रेस नेता शशि थरूर शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त थरुर के स्वागत में खडे़ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कमुक्की शुरु हो गई, जिससे बचते हुए थरुर गाड़ी में बैठकर आनन-फनन में एयरपोर्ट से रवाना हो गए.

इंदौर पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरुर

मीडिया से बातचीत करते हुए शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच में जो कठिनाई है, उसके लिए कांग्रेस ही भारत के हित में काम करेगी. पाकिस्तान का कोई भी हक पीओके पर नही है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर शशि थरूर ने कहा कि इमरान खान ने यूएन में जो कहा वह ठीक नहीं था.

वहीं दिग्विजय सिंह के पाक प्रधानमंत्री को जी कहकर संबोधित करने के सवाल पर शशि थरूर गोलमोल जबाव देते नजर आए. कई बार देखा जाता है कि जब भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बड़ा नेता आता है तो कार्यकर्ता उससे मिलने के लिए उत्साह में दिखते हैं. इसी दौरान धक्कामुक्की भी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details