इंदौर।राष्ट्रपति चुनाव के घमासान के बीच आदिवासी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप राज्य सरकार पर लग रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने सत्ताधारी दल पर 25 विधायकों को खरीदने के प्रयास के आरोप लगाए हैं. सज्जन वर्मा का कहना है कि भाजपा रबर स्टैंप राष्ट्रपति बनाने के लिए विधायकों को खरीदने जैसे हथकंडे अपना रही है.
मध्य प्रदेश के आदिवासियों की उपेक्षा :बता दें कि भाजपा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करके आदिवासी कार्ड खेला है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हैं. दोनों पक्षों के बीच अधिक से अधिक मतदान को लेकर प्रयास जारी हैं. इस बीच मध्यप्रदेश में विधायकों को खरीदने के आरोप लगने लगे हैं. कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा मध्यप्रदेश में सर्वाधिक आदिवासी होने के बावजूद भाजपा और मोदी ने मध्य प्रदेश के आदिवासियों की उपेक्षा की है.