इंदौर। विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सांवेर सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने तुलसी सिलावट की जगह खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. सांवेर में सक्रियता के सवाल पर पूर्व सांसद गुड्डू ने कहा कि, सांवेर विधानसभा क्षेत्र की जनता गद्दारों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करती है, इसलिए उपचुनाव में क्षेत्र का मतदाता सिंधिया और उनके समर्थकों को सबक सिखाने को तैयार है.
प्रेमचंद गुड्डू सोयाबीन की फसल बर्बादी को लेकर किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोप लगाया कि, सालों से सांवेर की जनता जन सुविधाओं के लिए परेशान हैं, अब जबकि उपचुनाव करीब हैं, तो तुलसी सिलावट मतदाताओं को रिझाने के लिए झूठी घोषणाएं करवा रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है और किसानों को शिवराज सरकार और तुलसीराम सिलावट की ओर से कोई राहत या मुआवजे की पहल नहीं की जा रही है. ऐसी स्थिति में किसान उपचुनाव में अपनी उपेक्षा का बदला लेगा.