इंदौर। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं. बीते दिन इंदौर-भोपाल हाईवे पर आष्टा के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कांग्रेस नेता और भजन गायक प्रहलाद टिपानिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटना के बाद उन्हें इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके साथ जगदीश पटेल की मौत हो गयी.
देवास जा रही कार हादसे का हुई शिकार, कांग्रेस नेता प्रहलाद टिपानिया की हालत गंभीर - famous singer Prahalad Tipaniya
कांग्रेस नेता प्रहलाद टिपानिया की गाड़ी हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में उनके साथी जगदीश पटेल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि टिपानिया की हालत गंभीर बनी हुई
![देवास जा रही कार हादसे का हुई शिकार, कांग्रेस नेता प्रहलाद टिपानिया की हालत गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4004258-thumbnail-3x2-.jpg)
प्रहलाद टिपानिया और उनके साथी जगदीश पटेल अपने निजी वाहन से देवास जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी आष्टा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में जगदीश पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि प्रहलाद टिपानिया को भी गंभीर चोटे आई हैं.
घटना के बाद उन्हें प्रथामिक इलाज के लिए सीहोर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर के निजी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. यहां वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उनकी निगरानी के लिए सीहोर जिला प्रशासन का एक दल भी हॉस्पिटल में मौजूद है.