मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नोटबंदी को पुनिया ने बताया तुगलकी फरमान, कहा- मनमोहन सिंह की भविष्यवाणी हुई सही - मनमोहन सिंह

कांग्रेस ने 8 नवंबर को देश के इतिहास में काला दिवस बताया है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि मोदी सरकार ने बिना सोचे समझे नोटबंदी का फैसला लिया था, जिसके परिणाम आज भी हम भुगत रहे हैं.

नोटबंदी पर बोले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

By

Published : Nov 8, 2019, 3:22 PM IST

इंदौर: देश में तीन साल पहले आज ही के दिन नोटबंदी लागू की गई थी. नोटबंदी का अब भी अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है. कांग्रेस ने 8 नवंबर को देश के इतिहास में काला दिवस बताया है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि मोदी सरकार ने सोचे समझे बगैर नोटबंदी का फैसला लिया था, जिसके परिणाम आज भी हम भुगत रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था आज तक उसको बर्दाश्त नहीं कर पाई है.

नोटबंदी पर बोले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

पीएल पुनिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी के फैसले को गलत करार देते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह बताया था और आज उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी की वजह से कम से कम दो फीसदी जीडीपी ग्रोथ नीचे जाएगी और वही हुआ.देश की जीडीपी अब पांच फीसदी पर टिकी, तो उन्होनें फिर कहा है कि इसको देखने से ऐसा लगता है कि नोटबंदी और जीएसटी को जिस तरह से लागू किया गया उसका प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल पहले 8 नवंबर 2016 की रात आठ बजे नोटबंदी की घोषणा की थी. आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं कि प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर में दिखाई दिया. नोटबंदी के बाद नए नोट आने और मुद्रा प्रवाह के नियमों में एक के बाद एक बदलाव किए जाने से रोज मेहनत करके कमाने- खाने वाले लोगों के जीवन पर असर पड़ा. तमाम निर्माण कार्य रुके,उद्योग बंद हुए, नगदी के आधार पर चलने वाले कई कारोबार बंद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details