इंदौर। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सेस और VAT लगाने से पेट्रोल-डीजल के दाम में सीधे 4-5 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. इस पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
इंदौर में चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल, अल्कोहल और डीजल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए इन उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. केंद्रीय बजट में 1% सेस लगाए जाने पर कमलनाथ सरकार द्वारा 28 परसेंट वैट लगाए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजट मोदी सरकार ने घोषित किया है ना कि कमलनाथ सरकार ने, इसलिए जब भी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए, तब मीडिया ने इस बात को प्रचारित नहीं किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरें भी एक या दो तरह की होनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट महज जुमला है, क्योंकि जीडीपी लगातार गिर रही है, ना किसानों की आय दोगुनी हुई, ना बेरोजगारों को रोजगार मिला.
कैलाश के ही संस्कारों को आगे बढ़ा रहे हैं आकाश: दिग्विजय सिंह
वहीं बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को नोटिस दिए जाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं होगा, क्योंकि प्रज्ञा ठाकुर के मामले में भी ऐसा ही हुआ था. उन्होंने इस मामले में तंज कसते हुए कहा कि जो संस्कार कैलाश के हैं, आकाश उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटिस देने के अलावा बीजेपी आकाश विजयवर्गीय मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी. बता दें कि नगर निगम की जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान आकाश विजयवर्गीय ने ननि अधिकारी की बैट से पिटाई कर दी थी.