मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Cheating Case : Congress नेता ने जमीन बेचने के नाम पर लिए 59 लाख रुपये, न रजिस्ट्री कराई और न रकम वापस की, FIR दर्ज - न रजिस्ट्री कराई और न रकम वापस की

इंदौर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. शिकायत के अनुसार जमीन बेचने के नाम पर फरियादी से कांग्रेस नेता ने 59 लाख रुपये ले लिए लेकिन रजिस्ट्री कराने से मुकर गया.(Indore FIR on Congress leader) (Take 59 lakh name of land sell) (No registry nor refund amount)

Indore Cheating Case
Congress नेता ने जमीन बेचने के नाम पर लिए 59 लाख रुपये FIR दर्ज

By

Published : Oct 27, 2022, 2:23 PM IST

इंदौर। हातोद पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एक दलाल और जमीन मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों ने 59 लाख रुपये लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और अब रकम भी नहीं लौटा रहे हैं. हातोद थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी के अनुसार सोमानी नगर में रहने वाले गोवर्धन लाल दगदी और उनके परिवार के लोगों ने मामले में एसपी ग्रामीण भगवंत सिंह विर्दे को शिकायत की थी.

Indore Trading Scam: फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जमीन का सौदा 76 लाख में हुआ :फरियादी पक्ष ने बताया कि हातोद थाना इलाके की एक जमीन का सौदा दलाल घनश्याम वैष्णव ने 76 लाख में करवाया था. जमीन का मालिक अजय निवासी पाटनीपुरा है. आरोपियों ने 59 लाख रुपये परिवार से ले लिए. इसके बावजूद जमीन की रजिस्ट्री कराने को तैयार नहीं हुए. आरोपियों ने यह कह दिया कि जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है. फरियादी पक्ष ने अपना पैसा मांगा तो उन्हें गुंडे भेजकर धमकाने लगे. इसके बाद फरियादी पुलिस के पास पहुंचा. दलाल कांग्रेस के नेता है और कांग्रेस में विभिन्न पदों पर भी रह चुका है. (Indore FIR on Congress leader) (Take 59 lakh name of land sell) (No registry nor refund amount)

ABOUT THE AUTHOR

...view details