इंदौर।हमेशा भगवा रंग को लेकर टारगेट पर रहने वाली कांग्रेस आज खुद भगवा रंग में रंगी नजर आई. दरअसल मौका था कांग्रेस द्वारा निकाली गई धर्म रक्षा यात्रा का, जिसकी शुरुआत आज इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकली. इस दौरान सज्जन वर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी जमकर निशाना साधा. विधायक सज्जन वर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को साधु के भेष में शैतान तक कह दिया.
विजवर्गीय पर सज्जन वर्मा का तंज: हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि "भाजपा हमारे अस्तित्व के साथ मंदिर और मठों का अस्तित्व भी खत्म करना चाहती है." यही वजह है कि कांग्रेस अब पूरे प्रदेश में धर्म रक्षा यात्रा निकाल रही है. इंदौर में शनिवार से इसकी शुरुआत खजराना गणेश मंदिर से हुई, जिसमें पूरे विधि-विधान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवा रंग में रंगकर इस यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय को लेकर कहा कि "एक व्यक्ति साधु का भेष धारण करता है. वह लड़कियों के पहनावे पर बड़े-बड़े भाषण देता है. कोर्ट के निर्देश आ रहे हैं." हाल ही में पार्टी की एक महिला ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में की गई कार्रवाई को निरस्त कर दिया और पूरे मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में फिर से भेज दिया है.