मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सज्जन सिंह वर्मा का कैलाश विजयवर्गीय पर तंज, बताया साधु के भेष में शैतान - कैलाश विजयवर्गीय साधु के भेष में शैतान

इंदौर में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को साधु के भेष में शैतान कह दिया है.

vijayvargiya devil in guise of monk said sajjan
सज्जन वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना

By

Published : May 13, 2023, 10:57 PM IST

सज्जन वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना

इंदौर।हमेशा भगवा रंग को लेकर टारगेट पर रहने वाली कांग्रेस आज खुद भगवा रंग में रंगी नजर आई. दरअसल मौका था कांग्रेस द्वारा निकाली गई धर्म रक्षा यात्रा का, जिसकी शुरुआत आज इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकली. इस दौरान सज्जन वर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी जमकर निशाना साधा. विधायक सज्जन वर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को साधु के भेष में शैतान तक कह दिया.

विजवर्गीय पर सज्जन वर्मा का तंज: हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि "भाजपा हमारे अस्तित्व के साथ मंदिर और मठों का अस्तित्व भी खत्म करना चाहती है." यही वजह है कि कांग्रेस अब पूरे प्रदेश में धर्म रक्षा यात्रा निकाल रही है. इंदौर में शनिवार से इसकी शुरुआत खजराना गणेश मंदिर से हुई, जिसमें पूरे विधि-विधान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवा रंग में रंगकर इस यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय को लेकर कहा कि "एक व्यक्ति साधु का भेष धारण करता है. वह लड़कियों के पहनावे पर बड़े-बड़े भाषण देता है. कोर्ट के निर्देश आ रहे हैं." हाल ही में पार्टी की एक महिला ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में की गई कार्रवाई को निरस्त कर दिया और पूरे मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में फिर से भेज दिया है.

  1. Supreme Court से BJP नेता को करारा झटका, अब रेप केस में शुरु से होगी जांच
  2. Indore News: कैलाश विजयवर्गीय के शूर्पणखा वाले बयान पर कांग्रेस की महिला नेताओं ने जलाया था पुतला, BJP ने दिया पुलिस कार्रवाई का ज्ञापन

कनार्टक की जीत का असर एमपी में दिखेगा: वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि "भाजपा सरकार मंदिर और मठ का अस्तित्व खत्म करना चाहती है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में धर्म रक्षा यात्रा कांग्रेस के मंत्री और विधायक निकालेंगे." कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि "सतनारायण सत्तन की कही बात सत्य हुई. सतनारायण सत्तन अगर कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनके लिए वेलकम है. जिस तरह से वर्तमान में कर्नाटक में भाजपा बैकफुट पर दिखाई दे रही है इससे आने वाले समय में इस चुनाव का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा."

दीपक जोशी की तारीफ:पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दीपक जोशी को लेकर कहा कि "दीपक जोशी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जिस तरह से दीपक जोशी ने कांग्रेस का हाथ थामा है उससे स्पष्ट है कि वे किसी पद का लालसा नहीं रखते हैं. उन्होंने ये बात खुद कमलनाथ से कही है. वहीं जो कांग्रेसी कार्यकर्ता चुनाव में करोड़ों रुपए लेकर भाजपा में गए हैं उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे पूरी तरह से बंद रहेंगे."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details