इंदौर। देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर गाड़ी रख कर बढ़ती कीमतों का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान 2 घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोन उपवास भी किया.
बैलगाड़ी पर गाड़ियां रखकर प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में इंदौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर गैस और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान कृषि कानून का भी विरोध किया. बैलगाड़ी पर गाड़ी रख कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.