मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Agricultural law bill

पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों को लेकर इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बैलगाड़ी पर गाड़ी रख कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

Congress performance
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2020, 3:09 PM IST

इंदौर। देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर गाड़ी रख कर बढ़ती कीमतों का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान 2 घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोन उपवास भी किया.

कांग्रेस का प्रदर्शन

बैलगाड़ी पर गाड़ियां रखकर प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी कड़ी में इंदौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर गैस और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान कृषि कानून का भी विरोध किया. बैलगाड़ी पर गाड़ी रख कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन के दौरान कृषि कानून बिल का भी किया विरोध

कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान कृषि कानून बिल का भी विरोध किया. पूरे प्रदर्शन में किसान बिल का मुद्दा भी छाया रहा और कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषणों में लगातार किसानों के चल रहे आंदोलन का भी जिक्र किया. कांग्रेस ने कृषि विधेयक को लेकर आने वाली चुनौतियां के बारे में लोगों को बताया. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कृषि बिल लाकर बीजेपी सरकार किसानों की जमीन बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती हैं. इसीलिए लगातार कांग्रेस के द्वारा भी कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details