इंदौर। जिले के मानपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें समस्त कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की गई है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग
इंदौर जिले के मानपुर में कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही जिला प्रशासन से क्षेत्र में बिजली की समस्याओं के निराकरण की भी मांग की गई है.
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह ने मानपुर क्षेत्र में व्याप्त बिजली की चौपट व्यवस्था को सुधारने का भी अल्टीमेटम स्थानीय प्रशासन को दिया. मनोज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मानपुर सहित क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर नहीं लाई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.
वहीं तहसीलदार अनुपम पांडे ने ज्ञापन लेते हुए कांग्रेस कार्यकताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा. मौके से मानपुर थाना प्रभारी, नगर निरीक्षक एमएल वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अंगद शर्मा सहित पुलिस बल भी मौजूद था.