इंदौर/गुना। अयोध्या के राम जन्म भूमि ट्रस्ट (Ram Janmbhoomi Trust) पर लग रहे करोड़ों के जमीन घोटाले के आरोपों के बीच कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग और ईडी (ED) से कराने की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाए हैं कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने एक डमी विक्रेता तैयार करके उसके नाम से 2 करोड़ की जमीन साढे अट्ठारह करोड़ में खरीद ली, जबकि तब तक संबंधित विक्रेता के पक्ष में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई थी. कांग्रेस का आरोप है कि वहां जमीन की गाइडलाइन करीब 6 लाख रुपए प्रति एकड़ है, लेकिन जमीन का भुगतान साढ़े 18 करोड़ रुपए कर दिया गया. राकेश सिंह यादव ने इस मामले में ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट ट्रस्ट को अपने अधीन ले
एमपी कांग्रेस (Congress) के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट को इस तरह की गड़बड़ियों से बचाने के लिए पूरी व्यवस्था को सुप्रीम कोर्ट को अपने अधीन ले लेना चाहिए. इसके अलावा एक निगरानी कमेटी गठित करके मंदिर निर्माण की व्यवस्थाएं की जाना चाहिए. राकेश सिंह यादव ने कहा कि पूरे घोटाले के दस्तावेजी प्रमाण से स्पष्ट है कि ट्रस्ट ने पहले ऐसे व्यक्ति से जमीन खरीदी जिसके नाम पर खुद जमीन नहीं थी, इसलिए ट्रस्ट को पहले कैसे पता चला कि संबंधित व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री होगी.
राम मंदिर निर्माण होगा तेज, भरतपुर में बलुआ पत्थर खनन को केंद्र की मंजूरी