इंदौर।कांग्रेस ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए जाने के लिए 100 बसों के डीजल की व्यवस्था कराने की मांग नापतोल विभाग से की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब मुख्यमंत्री शिवराज की सभा के लिए सांवेर विधानसभा में 600 बसों का डीजल विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है. तो मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाने वाले लोगों के लिए भी यह व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराई जा सकती है.
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नापतोल विभाग को एक मांग पत्र सौंपा है. इस मांग पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 5 अगस्त को वह इंदौर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर शहर के निजी अस्पतालों और निजी विद्यालयों की लूट के विरोध में मुलाकात करने के लिए जाना चाहते हैं. इसके लिए सौ बसों के डीजल की व्यवस्था करवाई जाए.