इंदौर।कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं शिक्षा प्रणाली पर भी कोरोना महामारी का खासा असर देखने को मिल रहा है. वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्र परेशान हो रहे हैं. वर्तमान में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होने वाली सीईटी को लेकर कोर्ट ने अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किया है. हालांकि विश्वविद्यालय ने सीईटी की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है, लेकिन कोर्ट में मामला लंबित है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने राज्य शासन के निर्देशों के बाद मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं सीईटी को कोरोना महामारी के चलते निरस्त कर दिया गया है. आज शहर कांग्रेस कमेटी के कुछ लोग कुलपति से मिलने पहुंचे और एडमिशन कमेटी में शामिल सदस्यों पर आरोप लगाया कि सदस्य और चेयरमैन RSS की मानसिकता के लोग हैं, जो कि प्रवेश प्रक्रिया में भेदभाव करेंगे. इन आरोपों के आधार पर कुलपति से सदस्यों को हटाने की मांग की गई है.