इंदौर।देश में शहरों के नाम बदलने पर सियासत गरमाई हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर अब मध्यप्रदेश में भी नाम बदलने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. जहां इंदौर शहर के नाम बदलने की मांगों को लेकर कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंदौर का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई होल्कर रखे जाने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में इंदौर को देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाता है, देवी अहिल्याबाई होल्कर का नाम मुख पर आने से ही कई पाप का शमन हो जाता है. देवी अहिल्याबाई होल्कर सबसे बड़ी शिव भक्त और मां नर्मदा की अनंत उपासक रही हैं. आज मां के आशीर्वाद से देश विदेश से आने वाले कई लोग को इंदौर में स्थापित हुए हैं. ऐसे में इंदौर शहर का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजा है. साथ ही अब इसको लेकर सम्पूर्ण शहर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.