मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर रखे जाने की कांग्रेस ने की मांग , सीएम को लिखा पत्र - मध्यप्रदेश सियासत

इंदौर शहर का नाम बदलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर रखने की मांग की है. ऐसा माना जा रहा है कि अब कांग्रेस भी शहरों के नाम बदलने के सियासत में शामिल हो गई है.

indore
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Dec 8, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:48 AM IST

इंदौर।देश में शहरों के नाम बदलने पर सियासत गरमाई हुई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर अब मध्यप्रदेश में भी नाम बदलने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. जहां इंदौर शहर के नाम बदलने की मांगों को लेकर कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंदौर का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई होल्कर रखे जाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने सीएम को लिखा पत्र

प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में इंदौर को देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाता है, देवी अहिल्याबाई होल्कर का नाम मुख पर आने से ही कई पाप का शमन हो जाता है. देवी अहिल्याबाई होल्कर सबसे बड़ी शिव भक्त और मां नर्मदा की अनंत उपासक रही हैं. आज मां के आशीर्वाद से देश विदेश से आने वाले कई लोग को इंदौर में स्थापित हुए हैं. ऐसे में इंदौर शहर का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजा है. साथ ही अब इसको लेकर सम्पूर्ण शहर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- ईदगाह हिल्स के बाद इंदौर में खजराना का नाम बदलने की सांसद ने उठाई मांग, कहा- गणेश नगर रखें

कांग्रेस चलाएगी अभियान

इंदौर का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर कांग्रेस अब निरंतर अभियान भी चलाएगी. दरअसल, योगी आदित्य नाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की घोषणा की, तो इसका असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने लगा है. मध्यप्रदेश में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के ईदगाह हिल का नाम बदलने का मांग कर चुके हैं. वहीं अब खजराना मंदिर का नाम गणेश नगर करने को लेकर शंकर लालवानी के मैदान में उतरने के बाद, अब कांग्रेस ने भी अपनी राय देना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details