इंदौर।शहर में रविवार को कांग्रेस नेताओं ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से मुलाकात कर जनता को राहत प्रदान किए जाने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने खाद्यान वितरण के साथ ही जनता कर्फ्यू के दौरान टैक्स माफी की मांग उठाई.
इंदौर में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की निगम कमिश्नर से मुलाकात - what is the covid helpline number
कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा ने बताया कि इस समय जनता को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने की जरूरत है और इसी सिलसिले में कांग्रेस ने निगम कमिश्नर से चर्चा की है.
अस्पताल के बाहर इलाज का इंतजार करते रहे बुजुर्ग के परिजन, बेटे की गोद में तोड़ा दम
- कांग्रेस नेताओं की मांग
इंदौर में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल और विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा ने बताया कि इस समय जनता को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने की जरूरत है और इसी सिलसिले में कांग्रेस ने निगम कमिश्नर से चर्चा की है. कांग्रेस नेता ने इस दौरान शहर में जनता कर्फ्यू के दौरान गरीबों को हो रही परेशानी को लेकर मुद्दा उठाया. कांग्रेस लोगों को सरकारी राशन समय से वितरण करने के लिए निगम कमिश्नर से मांग की है, क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन मुफ्त में देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं ने इससे पहले शनिवार को संभाग कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी.