इंदौर।नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान वार्ड नंबर 22 में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हुए थे. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे ने कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया के खिलाफ इंदौर के हीरा नगर थाना में जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद राजू भदोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया था, जहां से जेल भेज दिया गया. राजू भदौरिया ने इसके पहले इंदौर जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी.
हईकोर्ट से जमानत हुई मंजूर :नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग के दौरान राजू भदौरिया वार्ड नंबर 22 से विजय हुए थे. मंगलवार को हाईकोर्ट ने राजू भदौरिया की जमानत मंजूर कर ली. बुधवार को उनको जेल से रिहा कर दिया गया. इंदौर के सेंट्रल जेल पसे रिहाई के दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेस के बड़ी संख्या में नेता मौजूद और हजारों कार्यकर्ता जेल पहुंचे. जहां राजू भदौरिया का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.